प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

नई दिल्ली, 19 मई - कर्नाटक का सियासी ड्रामा दिन पर दिन और दिलचस्प होता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को शनिवार शाम 4 बजे अपना बहुमत साबित करने का आदेश दिया है। इस बीच प्रोटेम स्पीकर बनाए गए बीजेपी के विधायक केजी बोपैया पर विवाद हो गया है। कांग्रेस जेडीएस का तर्क है कि वो वरिष्ठता के आधार पर खरे नहीं उतरते। कांग्रेस ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्नाटक में केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाने के खिलाफ़ कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई होगी। इस मामले पर सुनवाई जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एसए बोबड़े और जस्टिस अशोक भूषण की स्पेशल बेंच करेगी।