बीजेपी ने आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा को किया किडनैप - वीरप्पा मोइली

बेंगलुरु, 19 मई - कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से शुरू हुआ राज्य में सत्ता का घमासान आज शाम चार बजे येदियुरप्पा सरकार के बहुमत परीक्षण के बाद अपने अंजाम तक पहुंच जाएगा। बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस हो या बीजेपी नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप जारी है। कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने बीजेपी पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा को बीजेपी ने बंधक बनाया है। असल में कांग्रेस के दो विधायक आनंद सिंह और प्रताफ गौड़ा विधानसभा में शपथ लेने के लिए अभी तक नहीं पहुंचे हैं। वहीं बीजेपी ऐसा दावा कर रही है कि उनके पास 120 विधायकों का बहुमत है। विधानसभा में अभी 217 विधायक मौजूद है। 70 विधायकों ने शपथ ले ली है। बीजेपी के पास 104 सीट है तो वहीं कांग्रेस 116 सीटों का दावा कर रही है।