कर्नाटक बहुमत परीक्षण : मिल गए कांग्रेस के दो लापता विधायक

बेंगलुरु, 19 मई - मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के लापता बताए जा रहे विधायक आनंद सिंह एक होटल से मिले हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार दूसरे लापता विधायक प्रतापगौड़ा पाटिल विधान सभा पहुंच चुके हैं। आनंद सिंह विजयनगर (बेल्लारी) से दो बार विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के सम्पर्क में थे। खदान कारोबारी आनंद सिंह शपथ ग्रहण के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। आनंद सिंह साल 2008 से 2013 तक बीजेपी की येदियुरप्पा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। आनंद सिंह ने जनवरी 2018 में बीजेपी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गये। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में बीेएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना है। राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 19 मई को शाम चार बजे बुहमत साबित करने का आदेश दिया।