फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं येदियुरप्पा - सूत्र 

बेंगलुरु, 19 मई - कर्नाटक में चल रहा सियासी घमासान हर पल बदलता हुआ नजर आ रहा है। येदियुरप्पा सरकार को शाम चार बजे सदन में बहुमत साबित करना है। सूत्रों की मानें तो इन सबके बीच येदियुरप्पा बहुमत से पहले इस्तीफा दे सकते हैं। भाजपा खेमें में फिलहाल बैठकों का दौर जारी है और आगे की रणनीति बनाई जा रही है। कहा जा रहा है कि यदि येदियुरप्पा बहुमत साबित नहीं कर सके तो वो भाषण देने के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं और इसकी जानकारी उन्होंने पार्टी हाइकमान को भी दे दी है।खबरों के अनुसार येदियुरप्पा ने 13 पन्नों का भाषण तैयार कर लिया है और इस्तीफा देने से पहले वो एक भावुक भाषण दे सकते हैं।  भाजपा अपने बचाव में कह सकती है कि उसने राज्य के भले के लिए हरसंभव कोशिश की लेकिन कांग्रेस और जेडीएस की ट्रिक्स के चलते वह इसे अंजाम नहीं दे सकी।