सीमा पर अमन व शांति बनाए रखने के लिए बीएसएफ वचनबद्घ : डायरैक्टर जनरल

होशियारपुर, 19 मई (नरेन्द्र मोहन शर्मा): सीमा सुरक्षा बल के डायरेक्टर जनरल के.के. सिंह ने कहा कि सीमा पर अमन व शांति बनाए रखने के लिए बीएसएफ वचनबद्घ है। नशा तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए बीएसएफ जवानों की ओर से पहले से ज्यादा मुस्तैदी रखी जा रही है तथा सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। वे आज सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल खड़कां में हुई पासिंग आऊट परेड के बाद पत्रकारों से  बातचीत कर रहे थे। डायरेक्टर जनरल ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से पूरी कोशिश की जाती है कि वे नशीले पदार्थों की तस्करी करके भारत सीमा के भीतर भेज कर माहौल खराब करने की कोशिश करे, मगर सीमा सुरक्षा बल के जवान इस कोशिश को नकाम करने के लिए मुस्तैद रहते है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज़फायर का उल्लंघन किया जाता है। सीज़फायर को रोकने के लिए बीएसएफ के जवान सख्ती से जवाबी कार्रवाई करके माहौल खराब करने की कोशिशों को नाकाम कर देते है। उन्होंने कहा कि भारत की नीति अमन व शांति कायम रखने की रही है। इस लिए सीमा से हर समय अमन व शांति वाला माहौल कायम रखने के लिए भारत की ओर से प्रयास किए जाते है। उन्होंने कहा कि गुजरात, पश्चिमी बंगाल, पंजाब तथा अन्य राज्यों में जहां कही भी सीमा पर संवेदनशील स्थिती पैदा होती है वहां जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी जाती है। डायरेक्टर जनरल श्री के.के.शर्मा ने कहा कि पुरुषों के मुकाबले लड़कियां भी किसी से कम नहीं है तथा सीमा सुरक्षा बल में अधिक से अधिक युवा महिला आरक्षकों को भर्ती किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होने बताया कि महिलाओं को बीएसएफ में 30 प्रतीशत तक भर्ती करने का लक्ष्य है अब तक ढ़ाई प्रतिशत से भी अधिक महिलाओं की तैनाती की गई है, सीमाओं पर वे बड़ी बहादुरी से अपनी डयूटी निभा रही है। बएसएफ में तैनात कुछ जवानो से बरामद किए नशीले पदार्थों संबंधी सवाल के जबाव में उन्होने बताया कि सीमा सुरक्षा बल का बिजीलैंस विभाग सुरक्षा एजेंसियों से मिलकर जांच करता है जब इसके बाद कोई भी असमाजिक गतीविधयों में सलिंप्त पाया जाता है तो बनती  कार्रवाई की जाती है। इस मौके पर इंस्पैक्टर जनरल, एस.टी.सी खड़कां पीएस बैंस, इंस्पैक्टर जनरल, आईपीएस पंजाब फंटीयर मुकल गोयल, आईजी एच. आर. चंडीगढ़ डा. पीके रौशन भी मौजूद थे।