भारतीय महिला हाकी टीम ने कोरिया से 1-1 से ड्रा खेला 

डोंघाई सिटी (कोरिया), 19 मई (भाषा) : युवा फारवर्ड लालरेमसियामी के बराबरी गोल की मदद से गत चैम्पियन भारत ने आज यहां पांचवें एशियाई चैम्पियंस ट्राफी महिला हाकी टूर्नामेंट के अंतिम राउंड रोबिन मैच में कोरिया से 1-1 से ड्रा खेला। अब दानों टीमें कल फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। इस ड्रा से डिफेंडर सुनीता लकड़ा की अगुवाई वाली भारतीय टीम कल होने वाले फाइनल में तालिका में शीर्ष पर रहकर पहुंचेगी। उन्हें टूर्नामेंट में किसी टीम से हार नहीं मिली, उन्होंने जापान के खिलाफ 4-1, चीन पर 3-1 और मलेशिया पर 3-2 से जीत दर्ज की। विश्व रैंकिंग में नौंवे स्थान पर काबिज कोरिया ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया लेकिन भारत ने चौथे ही मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिया। लेकिन ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर की फ्लिक को कोरियाई गोलकीपर ने रोक दिया। हालांकि भारत ने सर्कल में कोई बार सेंध लगायी लेकिन कोरियाई डिफेंस को तोड़ना चुनौतीपूर्ण था। सेयूल कि चियोन ने भारतीय गोलकीपर सविता को पछाड़ते हुए शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल दागा और 1-0 से बढ़त हासिल की। तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका तो चौथे क्वार्टर के शुरू में भारत ने एक पेनल्टी कार्नर गंवा दिया। पर कोरियाई खिलाड़ी इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी। लालरेमसियामी की मदद से भारत ने पेनल्टी कार्नर हासिल किया। गुरजीत की फ्लिक गोलकीपर के पैड से रिबाउंड हो गई लेकिन लालरेमसियामी ने इसे गोल में बदलकर 1-1 से बराबरी हासिल की। अंतिम क्वार्टर में हालांकि दोनों टीमें बढ़त बनाने की कोशिश में थी। 54 वें मिनट में कोरिया ने एक और पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन गोलकीपर ने इसे रोक दिया।