लुधियाना, अमृतसर व पटियाला वासियों को मिलेगा पीने के लिए नहरी पानी : सिद्धू

चंडीगढ़, 19 मई (अ.स.) : पीने वाले पानी की समस्या से जूझ रहे पंजाब प्रदेश के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा पंजाब के लोगों को स्वच्छ पीने योग्य नहरी पानी मुहैया करवाने के सपने को स्थानीय निकाय विभाग द्वारा वास्तविक रूप देने की कार्रवाई आरम्भ की गई है। पहले पड़ाव में  पंजाब के तीन बड़े शहरों लुधियाना, अमृतसर व पटियाला के निवासियों को नहरी पीने वाले पानी के लिए मुहैया करवाने के लिए 3508.1 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट को केन्द्रीय वित्त मंत्रालय से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। यह बात आज यहां एक पत्रकार सम्मेलन दौरान पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा साझी की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट का काम एक वर्ष के भीतर शुरू हो जाएगा जोकि अगले डेढ़ वर्ष में मुकम्मल हो जाएगा। सिद्धू ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ज़मीनी पानी के घटते स्तर व गिर रहे स्तर को सुधारने की अहमियत पहले ही समझ लिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप उक्त तीन बड़े शहरों के निवासी पीने के लिए नहरी पानी की सप्लाई करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। सिद्धू ने और विवरण देते हुए बताया कि लुधियाना जिसकी आबादी 16 लाख है, को सिद्धवां नहर के ज़रिये पानी मुहैया करवाया जाएगा और इस शहर की प्रोजैक्ट लागत 1468.86 करोड़ रुपए है। इसी तरह 11.37 आबादी वाले शहर को नहर के ज़रिये पीने वाला पानी मुहैया करवाया जाएगा जिसकी लागत 1339.24 करोड़ रुपए है जबकि पटियाला शहर की 4.45 लाख आबादी के लिए भाखड़ा नहर से पीने वाला पानी मुहैया करवाया जाएगा। इस प्रोजैक्ट की लागत 700 करोड़ रुपए है। इस प्रकार तीनों बड़े शहरों के प्रोजैक्ट की कुल लागत 3508.1 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि अमृतसर व लुधियाना शहर के प्रोजैक्ट के लिए वित्तीय मदद विश्वबैंक से मिलेगी जबकि पटियाला के प्रोजैक्ट के लिए एशियन डिवैल्पमैंट बैंक मदद करेगा।