बिजली विभाग में 3848 पद शीघ्र भरे जाएंगे : कांगड़

मोगा, 20 मई (सुरिन्दरपाल सिंह/गुरतेज सिंह):पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने आज मोगा में पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा कि बिजली विभाग में अलग-अलग वर्ग की 3848 असामियों को सरकार की तरफ से जल्दी भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि धान के सीजन दौरान किसानों को बिजली विभाग की तरफ से 8 घंटे निर्विघ्न बिजली मुहैया करवाई जाएगी। जिसके लिए सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि धान के आगामी सीजन दौरान 12 हज़ार मेगावाट बिजली की ज़रूरत है जब कि कैप्टन सरकार की तरफ से 13 हज़ार मेगावाट बिजली के प्रबंध किए गए हैं। श्री कांगड़ आज रामगढिया वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से महाराजा जस्सा सिंह रामगढिया के जन्म दिहाड़े पर करवाए जा रहे समागम में शामिल होने के लिए विशेष के तौर पर पहुँचे थे। श्री कांगड़ से एक पूछे गए सवाल के जवाब में कि जिन किसानों की तरफ से मोटरों के नए कनैक्शन अप्लाई किए थे, उस सम्बन्धित उन्होंने कहा कि धान के सीजन से पहले-पहले किसानों को मोटरों के 50 हज़ार नये कनैक्शन जल्द दिए जाएंगे। श्री कांगड़ ने कहा कि विरोधी धड़े की तरफ से जो प्रचार किया जा रहा है कि किसानों की मोटरों के बिजली के बिल लगाए जा रहे हैं वह एक गुमराह प्रचार है जबकि कैप्टन सरकार किसानों को मुफ़्त बिजली मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत हुई है और भाजपा जिस ने हमेशा ही लोकतंत्र का घान किया उसे शर्मनाक हार का मुँह देखना पड़ा। इस मौके उन के साथ विधायक डा. हरजोत कमल, ज़िला प्रधान कर्नल बाबू सिंह, शहर प्रधान विनोद बांसल, राज्य सचिव कांग्रेस एडवोकेट रवि ग्रेवाल, जगरूप सिंह तख़तूपुरा सीनियर नेता, इन्द्रजीत सिंह बीड़ चड़िक्क जनरल सचिव पंजाब, भोला सिंह बराड़ समाधि भाई, इन्द्रजीत सिंह तलवंडी भंगेरियां, कुलदीप सिंह ढोस, योद्धा बराड़ राज्य सचिव कांग्रेस, गुरप्रीत सिंह हैपी राज्य सचिव, गुरिन्दर सिंह गुग्गू दाता सरपंच, वीरपाल कौर समालसर ज़िला प्रधान, गुरसेवक सिंह चीमा आदि कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।