रिश्वत का आरोपी आहलूवालिया रिमांड पर

एस. ए. एस. नगर, 20 मई (जसबीर सिंह जस्सी) : मोहाली विजीलैंस ब्यूरो द्वारा म्यूनिसिपल कमेटी के ठेकेदार से विजीलैंस के नाम पर 50 हज़ार रुपए रिश्वत सहित रमनदीप सिंह आहलूवालिया नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद आज ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, अदालत ने उक्त मुलज़िम को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता अंबिका पंडित निवासी समराला रोड खन्ना ने विजीलैंस को शिकायत दी थी कि वह म्यूनिसिपल कमेटी का मनजूरशुदा ठेकेदार है व उसके पास उक्त ठेकेदारी का लाइसेंस भी है। वह खन्ना में म्यूनिसिपल कमेटी से बतौर ठेकेदार कार्य लेकर सरकारी कार्य करता है। 4 मई 2018 को खन्ना निवासी रमनदीप सिंह आहलूवालिया ने उसको घर बुलाया और कहा कि म्यूनिसिपल कमेटी द्वारा 2016 से लेकर अब तक जो कार्य उसको अलांट हुए है, उन कार्यों की विजीलैंस जांच की बात चल रही है। विजीलैंस द्वारा अगर उसके कार्य की जांच की तो वह मुसीबत में फंस सकता है। आहलूवालिया ने उसको कहा कि उसकी विजीलैंस के अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है व अगर वह मिऊसीपल कमेटी द्वारा अलाट एक करोड़ 10 लाख रुपए की अलाट कार्य का एक प्रतिशत जोकि 1 लाख 10 हज़ार रुपए बनता है उसके द्वारा विजीलैंस अधिकारियों को देने के लिए दे। शिकायतकर्ता अनुसार उस समय उसके पास 10 हज़ार रुपए थे, जोकि आहलूवालिया ने ले लिए व 50 हज़ार की अगली किश्त देने के लिए कहा। अंबिका पंडित ने उस समय पैसे देने की जगह विजीलैंस मोहाली के कार्यालय में उक्त मामले सबंधी शिकायत कर दी। विजीलैंस ब्यूरो ने डीएसपी धर्मपाल की अगुवाई में टीम ने सरकारी गवाहों की उपस्थिति में रमनदीप सिंह आहलूवालिया को 50 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।