क्रूड ऑयल में तेज़ी जारी : प्लास्टिक दाने में कारोबारी सुस्ती

नई दिल्ली, 20 मई (एजेंसी) एक सप्ताह पूर्व की तुलना में शनिवार को समाप्त हुए सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 1.20 प्रतिशत और तेज हुआ। इससे पूर्व सप्ताह में भी इसमें 1.13 प्रतिशत की तेजी आई थी। बहरहाल, क्रूड ऑयल में आई नवीनतम तेजी के बाद भी स्थानीय प्लास्टिक दाना बाजार में कामकाजी सुस्ती छाई रही। स्टॉकिस्टों और औद्योगिक क्षेत्रों की नाममात्र लिवाली से आलोच्य सप्ताह में एचडी ब्लोइंग और शान (बायर) मामूली 1-1 रुपया बढ़ाकर क्रमश: 94 रुपए एवं 110 रुपए प्रति किलोग्राम पर बोला गया। दूसरी ओर, लिवाली कमजोर पड़ने से मोल्डिंग एचडी (रंगीन) 2 रुपए मंदा होकर 93 रुपए पर आ गया। एलडी 040 नम्बर (आईपीसीएल) और एचडी मोल्डिंग देशी (180 नम्बर) 1-1 रुपए नरम होकर क्रमश: 117/118 रुपए एवं 87 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों की लिवाली का समर्थन मजबूत ही बनी होने से क्रूड ऑयल 0.85 डॉलर या 1.20 प्रतिशत तेज होकर 71.37 डॉलर प्रति बैरल हो गया। पिछले सप्ताह यह 0.79 डॉलर या 1.13 प्रतिशत तेज होकर 70.51 डॉलर प्रति बैरल हो गया था।