छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 7 जवान शहीद

रायपुर, 20 मई (भाषा): छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा ज़िले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस के वाहन को उड़ा दिया। जिससे सात पुलिस जवान शहीद हो गए। दंतेवाड़ा ज़िले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ज़िले में किरंदुल से पालनार गांव के मध्य सड़क निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। पुलिस दल के जवान सामग्री वाले वाहन के पीछे एक जीप में सवार थे। पुलिस का वाहन जब किरंदुल से चोलनार गांव के मध्य एक नाले के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। घटना में पांच पुलिस जवान मौके पर शहीद हो गए तथा दो अन्य जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने इस विस्फोट के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया था। विस्फोट के दौरान पुलिस वाहन कुछ फुट ऊपर उछल गया तथा घटनास्थल पर बड़ा गड्ढा हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस दल के छह हथियार भी लूट लिये है। जिसमें दो एके 47 राइफल, दो इंसास राइफल और दो एसएलआर शमिल हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और शहीद जवानों के शवों और घायल जवानों को वहां से बाहर निकालने की कार्रवाई की गई। घायलों को किरंदुल के एनएमडीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक जवान की मौत हो गई। इधर एक अन्य जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया था जहां उसकी भी मौत हो गई। इस घटना में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 16वीं बटालियन के चार पुलिसकर्मी हवलदार विक्रम यादव, आरक्षक राजेश कुमार सिंह, रविनाथ पटेल और अर्जुन राजभर तथा जिला बल के तीन पुलिसकर्मी हवलदार रामकुमार यादव, आरक्षक टिकेश्वर ध्रुव और सहायक आरक्षक शालिक राम सिन्हा शहीद हुए हैं।