मोदी, पुतिन से आज करेंगे ‘अनौपचारिक’ मुलाकात

नई दिल्ली, 20 मई (उपमा डागा पार्थ) : वुहान में चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग से अनौपचारिक मुलाकात करने के पश्चात् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के साथ सोमवार को ‘बिना एजैंडै के’ अनौपचारिक मुलाकात करेंगे। पुतिन के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के दो सप्ताह पश्चात् ही पुतिन ने स्वयं प्रधानमंत्री को रूस के सोची में आने का निमंत्रण दिया था। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक रिलीज अनुसार दोनों नेता अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद से लेकर ईरान परमाणु समझौते सहित कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आई.एस. के बढ़ रहे प्रसार का मुद्दा भी विचारे जाने की उम्मीद है। सूत्रों अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की पुतिन से कई बार आमने-सामने बैठकें होंगी जबकि अन्य अधिकारियों से द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर केवल एक बैठक ही होगी। अनौचपारिक मुलाकात होने के कारण प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जाएगा और न ही कोई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और न ही कोई सांझा बयान दिया जाएगा। हाल के वर्षों में भारत की अमरीका से बढ़ती मित्रता के मद्देनज़र भी यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। अमरीका एवं रूस पर काऊंटरिंग अमेरिका एडवर्सरीज़ थ्रू सैंक्शन एक्ट के तहत लगाई गई पाबंदियों का भारत-रूस रक्षा सहयोग पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव पर भी दोनों नेता चर्चा कर सकते हैं।