सुरवीन चावला व उसके पति को अदालत से मिली राहत

होशियारपुर, 21 मई (नरेन्द्र मोहन शर्मा) : हिंदी तथा पंजाबी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री सुरवीन चावला, उसके पति तथा भाई खिलाफ करीब 2 वर्ष पहले रिलीज़ हुई फिल्म निल बटे सन्नाटा के सहायक निर्माता के पिता द्वारा 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का जो मामला बीते दिन दर्ज करवाया गया था। उस संबंधी आज ज़िला व सैशन जज एस.के गुप्ता की अदालत ने राहत देते उनकी गिरफ्तारी पर 4 जून तक अंत्रिम रोक लगा दी है तथा अदालत ने कथित आरोपियों को पुलिस जांच में शामिल होने के लिए कहा है। इस मौके अदालत में सुरवीन चावला के पिता रणजीत सिंह व माता भी उपस्थित थे। यहां उल्लेखनीय है कि फिल्म के सहायक निर्माता पंकज गुप्ता के पिता सतपाल गुप्ता निवासी होशियारपुर द्वारा सुरवीन चावला, उसके पति अक्शे ठक्कर तथा भाई मनविंदर सिंह खिलाफ फिल्म निल बटे सन्नाटा के नाम पर 40 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया था जिस पर थाना सिटी पुलिस द्वारा उक्त तीनों कथित आरोपियों खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इस मौके शिकायत कर्ता पक्ष के वकील नवीन जैरथ ने कहा कि कानून सभी के लिए एक जैसा होता है चाहे कोई कितना ही बड़ा सैलीब्रिटी क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि यदि उक्त कथित आरोपी समय पर पुलिस जांच में शामिल हो जाते तो शायद उनको कुछ राहत मिल जाती।