रिश्वत लेता पटवारी विजीलैंस टीम द्वारा काबू

संगरूर, 21 मई (सत्यम्): विजीलैंस विभाग संगरूर द्वारा 15 हजार रूपए रिश्वत लेने के आरोपों में एक पटवारी को रंगे हाथों काबू करने का दावा किया गया है। विजीलैंस विभाग के डी.एस.पी. श्री हंस राज ने बताया कि कुलवंत सिंह पुत्र बलौर सिंह निवासी गांव धंदीवाल ने विजीलैंस विभाग संगरूर के पास शिकायत की कि उसकी दादी तेज कौर के नाम गांव बुगरां में 6 एकड़ जमीन है तथा उसके भाई तथा साले परमप्रीत सिंह निवासी बुगरां के नाम गांव धंदीवाल में 6 एकड़ जमीन है। उन्होंने बताया कि कुलवंत सिंह के परिवार द्वारा उसकी दादी तेज कौर वाली जमीन का तबादला परमप्रीत सिंह की जमीन से करवाना था जिस संबंधी वह पटवारी जसपाल सिंह को मिले तथा पटवारी ने जमीन के कागजात के साथ 15 हजार रूपए बतौर रिश्वत की मांग की। श्री हंस राज ने बताया कि कुलवंत सिंह की शिकायत के आधार पर विजीलैंस विभाग संगरूर की टीम जिसमें थानेदार सुदर्शन सिंह, थानेदार त्रिलोचन सिंह, रीडर राजविन्द्र सिंह, सिपाही गुरप्रीत सिंह, हरकीरत सिंह, महिला सिपाही अमनदीप कौर तथा होम गार्ड कर्मजीत सिंह शामिल थे, द्वारा पटवारी जसपाल सिंह को कुलवंत सिंह से 15 हजार रूपए रिश्वत लेते सरकारी गवाहों डा. सुमित धवन तथा डा. विशाल जिंदल की मौजूदगी में रंगे हाथों काबू कर मामला दर्ज किया गया है।