फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस-जेडीएस विधायकों की संयुक्त बैठक 

बेंगलुरु, 22 मई - कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर आज बेंगलुरू में कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) विधायकों की संयुक्त बैठक होगी। बैठक में कैबिनेट में मंत्री पद के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत होने के साथ ही विधानसभा में बहुमत साबित करने की रणनीति पर चर्चा होगी। खबरों के मुताबिक विधानसभा स्पीकर और उप-मुख्यमंत्री का पद कांग्रेस के खाते में जायेगा। बता दें कि 23 मई को कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी और सोनिया गांधी शामिल होंगे।