अफगानिस्तान में तालिबानी हमलों में 14 पुलिस आधिकारियों की मौत

काबुल, 22 मई - अफगानिस्तान के पूर्व ग़ज़नी राज्य में तालिबान के हमलों में कम से कम 14 पुलिस आधिकारियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि ही यक ज़िले में हुए हमलो में पुलिस प्रमुख और रिज़र्व पुलिस कमांडर समेत 7 पुलिस आधिकारियों की मौत हो गई, जबकि जगतू ज़िलो में 7 अन्य आधिकारियों की मौत हुई है। इसके साथ ही 20 सुरक्षा कर्मचारी भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हमले सोमवार की रात को शुरू हुए, जो ही यक, जगतू, अरजिस्तान और करबाग जिलों में मंगलवार को भी जारी रहे।