32 क्षेत्रीय पार्टियों ने 321.03 करोड़ की दिखाई आमदनी

बेंगलुरु, 22 मई - चुनाव आयोग को दिए आडिटिड अकाऊंटस के अनुसार भारत में 48 में से 32 क्षेत्रीय पार्टियों ने 2016-17 के दौरान कुल 321.03 करोड़ की आमदनी दिखाई है। 32 क्षेत्रीय पार्टियों की कुल आमदन में से समाजवादी पार्टी ने सबसे अधिक 82.76 करोड़, टीडीपी 72.92 करोड़ और एआईएडीएमके की तरफ से 48.88 करोड़ दिखाई गई है। इन तीनों पार्टियों की कुल आमदन 204.56 करोड़ बनती है, जो 63.72 प्रतिशत बनता है। जबकि वित्तीय वर्ष  2016-17 के लिए 16 क्षेत्रीय पार्टियों की आडिट रिपोर्ट ईसीआई की वैबसाईट पर मौजूद नहीं है। जिनमें आप, जेकेएनसी और आरजेडी उल्लेखनीय हैं।