सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने का मामला- सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर किया शुक्राना

अमृतसर, 22 मई (गगनदीप शर्मा) : रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहत मिलने के बाद पंजाब के कैबिनट मंत्री व प्रसिद्ध क्रिकेटर स. नवजोत सिंह सिद्धू का आज अमृतसर पहुंचने पर उनके समर्थकों द्वारा फूलों की वर्षा करके गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उपरांत वह सीधा सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में शुक्राने के तौर पर नतमस्तक होने पहुंच गए। श्री हरिमंदिर साहिब में पत्रकारों के रू-ब-रू होते हुए सिद्धू ने कहा कि वह उन सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने उनके लिए दुआएं की थी और वह अपनी तरफ से विश्वास दिलाते हैं कि उनके विश्वास को कभी नहीं टूटने देगें। सिद्धू ने कहा कि उनका मुख्य मकसद पंजाब को नशामुक्त बनाना है और नशा तस्करों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ब्यास दरिया में जहरीला पानी मिलने के  सवाल का जवाब देते हुए सिद्धू ने कहा कि इस समस्या के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर अमृतसर से लोक सभा सदस्य स. गुरजीत सिंह औजला, जतिंदर सिंह मोती भाटिया, दमनदीप सिंह, शैलिंदरजीत सिंह शैली, मा. हरपाल सिंह व अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।