तीन वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक राहुल से मिले


खन्ना, 22 मई (हरजिन्द्र सिंह लाल) : पंजाब मंत्रिमण्डल में विस्तार के खिलाफ पंजाब के कांग्रेसी विधायकों में जली चिंगारी धीरे-धीरे फैलती आरम्भ होती दिखाई दे रही है। पहले ही दलित व अल्पसंख्यक श्रेणियों के विधायक, बाद में बेअंत सिंह परिवार के गुरकीरत सिंह और उनके साथी विधायक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा किए मंत्रिमण्डल की वृद्धि में स्थान न मिलने का विरोध कर रहे हैं।
परन्तु आज यह लड़ाई उस समय सामने आ गई जब मंत्री न बनाए जाने के विरुद्ध विधानसभा कमेटियों से इस्तीफे देने वाले विधायकों पूर्व मंत्री जोगिन्द्र पाल पाण्डे के बेटे और 6 बार विधायक बने राकेश पाण्डे, 4 बार विधायक बने अमरीक सिंह ढिल्लों और चार बार ही विधायक बने काका रणदीप सिंह नाभा ने आज कांग्रेस प्रधान राहुल गांधी से मिलकर अपना हक न दिए जाने की शिकायत की। पता चला है कि उन्होंने कहा कि हमारे से बहुत जूनियर विधायकों को मंत्री बना कर हमारी वरिष्ठता का अपमान किया गया है। इन विधायकों ने कहा कि वह कांग्रेस के वफादार सिपाही हैं, वह पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे और कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे, जिससे पार्टी को कोई नुक्सान न हो। गौरतलब है कि पंजाब के 10 ओ.बी.सी. विधायकों में भी किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया। वरिष्ठ ओ.बी.सी. विधायक संगत सिंह गिलज़ीया पहले ही राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से मिलकर मंत्री न बनाए जाने की शिकायत कर चुके हैं। यहां वर्णनीय है कि गिलजीयां के अमरीका रहते भाई महेन्द्र सिंह गिलजीयां जो आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अमरीकन यूनियन के प्रधान हैं, भी लगातार 10 दिन कर्नाटक में चुनावों में सक्रिय रहे और कई बार राहुल गांधी से मिल चुके हैं।