आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने तीन मंत्रियों की कमेटी के साथ की बैठक


चंडीगढ़, 22 मई (अ.स.) : आल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश प्रधान हरगोबिन्द कौर की अगुवाई में पंजाब भवन चंडीगढ़ में राज्य के तीन मंत्रियों स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा, शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी और वन मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के साथ आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स की मांगों सम्बन्धी बैठक की गई। आज की बैठक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा बुलाई गई थी, परन्तु उनकी गैर-उपस्थिति में तीन मंत्रियों की कमेटी बना कर यह बैठक करवाई गई। इस सम्बन्धी जानकारी देते हरगोबिंद कौर ने बताया कि मंत्रिमंडल ने वर्कर्स व हैल्पर्स के मान भत्ते में वृद्धि करने के लिए सहमति प्रकटाई है और आंगनवाड़ी सैंटरों के जो बच्चे शिक्षा विभाग ने सरकारी प्राईमरी स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाओं में दाखिल कर लिए हैं, उनको भी वापिस करने का समर्थन दिया है। इसके अतिरिक्त एन.जी.ओ. अधीन चल रहे ब्लाकों को वापिस विभाग अधीन लाने के बारे में सहमति हुई है, परन्तु यह सब कुछ शाहकोट के उप-चुनावों के बाद जून के पहले सप्ताह में दोबारा बैठक बुला कर किया जाएगा। 
यूनियन नेता ने कहा कि बठिण्डा में संगठन का जो धरना गत 114 दिनों से लगातार दिन रात चल रहा है, वह जारी रहेगा। नेताओं ने यह भी कहा है कि यदि सरकार ने जून के पहले सप्ताह बैठक न बुलाई व उनका मामला हल न हुआ तो संगठनों द्वारा संघर्ष ओर तेज़ किया जाएगा। इस मौके पर हरगोबिंद कौर के अतिरिक्त छिंद्रपाल कौर थांदेवाला, जसबीर कौर दसूहा, गुरमीत कौर गोनियाणा, बलजीत कौर कुराली, रीमा रानी रोपड़, जसवंत कौर भिक्खी, बलजीत कौर पेधनी, दलजीत कौर बरनाला, बलविन्द्र कौर और मनप्रीत कौर उपस्थित थे।