मामला आर.एस.एस. नेता के कत्ल का- एनआईए द्वारा जौहल, गुगनी सहित 9 अदालत में पेश


एस. ए. एस. नगर, 22 मई (जसबीर सिंह जस्सी) : आरएसएस नेता रविंद्र गोसाईं कत्ल मामले में एनआईए द्वारा आज 9 मुलज़िमों एनआरआई जगतार सिंह जग्गी जौहल, पहाड़ सिंह, धर्मेंद्र सिंह गुगनी, अनिल काला, रविपाल, मनप्रीत सिंह, परवेज़, मलूक, अमनिंद्र सिंह को अदालत में पेश किया गया, जबकि सिक्योरिटी मुहैया न होने कारण हरदीप सिंह शेरा उर्फ पहलवान, रमनदीप सिंह कैनेडियन उर्फ बग्गा और तलजीत सिंह जिम्मी को अदालत में पेश न करने पर अदालत ने इस मामले में बुधवार को दोबारा सुनवाई करने के आदेश दिए हैं। एनआईए आज इस केस में दोबारा नए सबूत पेश कर सकती है। इस सबंधी एनआईए वकील ने बताया कि मुलज़िमों को बुधवार चार्जशीट की कापियां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उधर, अदालत में पेश किए धर्मेंद्र सिंह गुगनी बारे पता चला है कि वह अमृतधारी सिंह सज गया है। एनआईए द्वारा पंजाब में हुई इन हत्याओं सबंधी अब तक 5 मामलों में चार्जशीट अदालत में पेश की जा चुकी हैं तथा सभी मामलों में सभी को आरोपी बनाया गया है।