डू प्लेसिस के कमाल से चेन्नई फाइनल में


मुंबई, 22 मई (वार्ता) : फाफ डू प्लेसिस की नाबाद 67 रन की कमाल की पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्वालीफायर में मंगलवार को पांच गेंद शेष रहते दो विकेट से हराकर आईपीएल 11 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। डू प्लेसिस ने विजयी छक्का मारा। डू प्लेसिस ने मात्र 42 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के उड़ाते हुए नाबाद 67 रन की मैच विजयी पारी  खेली। हैदराबाद को सात विकेट पर 139 रन पर रोकने के बाद चेन्नई ने 19.1 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। डू प्लेसिस इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच रहे। डू प्लेसिस का अच्छा साथ दिया शार्दुल ठाकुर ने जिन्होंने 19 वें ओवर में तीन चौके लगाने सहित पांच गेंदों में नाबाद 15 रन बनाये। दो बार चैंपियन रहे चेन्नई ने इस तरह सातवीं बार फाइनल में जगह बनायी। इस हार के बावजूद हैदराबाद के पास दूसरा मौका रहेगा। हैदराबाद की टीम अब कोलकाता और राजस्थान के बीच एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्वालीफायर में खेलेगी। दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम 27 मई के फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने शेन वाटसन को पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर गंवा दिया। भुवनेश्वर ने वाटसन को खाता खोलने का मौका दिए बिना विकेट के पीछे कैच करा दिया। फाफ डू प्लेसिस और सुरेश रैना टीम के स्कोर को 24 रन तक ले गए। इस स्कोर पर तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने चौथे ओवर में लगातार गेंदों पर रैना और अंबाटी रायुडू के विकेट झटक लिए। रैना ने 13 गेंदों पर 22 रन में चार चौके लगाए। 
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान में आकर कौल को हैट्रिक करने से रोका लेकिन वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रह पाए। धोनी 18 गेंदों का सामना कर नौ रन ही बना पाए और अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। राशिद ने ड्वेन ब्रावो को को स्लिप में शिखर धवन के हाथों कैच कराया। ब्रावो 11 गेंदों पर सात रन ही बना सके और चेन्नई का पांचवां विकेट 57 के स्कोर पर गिर गया।