चड्ढा मिल से लीक हुए सीरे की जांच संबंधी कमेटी द्वारा रिपोर्ट पेश


चंडीगढ़, 22 मई (हरकवलजीत सिंह): ज़िला गुरदासपुर की चड्ढा शुगर मिल जिसके ब्वायलर में गत दिवस हुए धमाके के बाद सीरा लीक होकर ब्यास दरिया में चला गया था, जिस कारण बड़ी संख्या में मछलियां व जीव मारे गए थे, संबंधी राज्य सरकार द्वारा बनाई गई उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा आज सायं अपनी रिपोर्ट राज्य के प्रमुख सचिव साईंस व टैक्नालोजी श्री रोशन शुनकारिया को सौंप दी गई, क्योंकि विभागीय मंत्री श्री ओ.पी. सोनी चंडीगढ़ में उपस्थित नहीं थे। श्री सोनी द्वारा सील कवर में प्राप्त हुई यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को कल सौंपी जाएगी, जो बाद दोपहर मनाली से चंडीगढ़ लौट रहे हैं। 
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में इस घटना को हादसा करार दिया गया है व बताया गया है कि ब्वायलर में हुए धमाके के बाद ब्वायलर के फटने से उक्त सीरा दरिया ब्यास में चला गया, जिस कारण पानी में आक्सीजन समाप्त हो गई व पानी में रह रहे सांस लेने वाले जीव-जन्तु मर गए। सूचना के अनुसार यह भी बताया गया है कि घडियालों व डालफिन मछलियों पर इसका असर इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वे आक्सीज़न पानी से बाहर आकर लेते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि उक्त कम्पनी द्वारा ऐसे हादसों को रोकने के लिए व हादसे की सूरत में हालात के साथ निपटने के लिए ज़रूरी प्रबंध नहीं किए गए थे, जिस कारण हुए नुक्सान की क्षतिपूर्ति उक्त कम्पनी से किये जाने की सिफारिश की गई है, जिस के अनुसार कम्पनी को 3 बार छोड़े गए पानी की बनती कोई एक करोड़ की कीमत अदा करने के अतिरिक्त पानी के टैंक आदि साफ करने के खर्चे की भी क्षतिपूर्ति करनी पड़ेगी, जिस संबंधी अनुमान अभी लगाए जाने शेष हैं। रिपोर्ट में कम्पनियों के लिए सिक्योरिटी की राशि को भी 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए करने की सिफारिश की गई है।