श्री हेमकुंट साहिब यात्रा में अहम योगदान डालते हैं 'खच्चर'

ऋषिकेश, 23 मई - (मुनीश कुमार) - श्री हेमकुंट साहिब में नतमस्तक होने के लिए हर साल जहां लाखों की तदाद में देश विदेश से संगत पहुंचती हैं, वहीं इस यात्रा के शुरू होने से उत्तराखंड को ख़ास कर आर्थिक पक्ष से भी बड़ा बढ़ावा मिलता है। जिसके चलते अपने परिवारों के पालन पोषण के लिए करीब 400 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके खच्चर और पालकी-कांडी वाले पहुँचते हैं, जो बहुत ही बेसब्री से इस यात्रा का इंतज़ार करते हैं।