पेट्रोल 25 रुपए तक सस्ता करना संभव - चिदंबरम

नई दिल्ली, 23 मई - पेट्रोल और डीजल की दिन पर दिन बढ़ती कीमतों के बीच पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज केंद्र सरकार को घेरा। चिदंबरम ने आज सुबह ट्वीट कर केंद्र को आड़े हाथों लिया और बताया कि सरकार चाहे तो एक लीटर पेट्रोल की कीमतों में 25 रुपये लीटर तक की कमी की जा सकती है। पी चिदंबरम ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से केंद्र सरकार प्रति लीटर पेट्रोल पर 15 रुपये बचा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 10 रुपये का अतिरिक्त टैक्स लगा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोल की कीमत में 1 से 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती करके लोगों के साथ धोखा करेगी।