रोहिंग्या कट्टरपंथियों ने बड़ी संख्या में हिंदुओं को उतारा मौत के घाट - एमनेस्टी

वाशिंगटन, 23 मई - मानवीय अधिकार जत्थेबंदी एमनेस्टी इंटरनेशनल की जांच के मुताबिक रोहिंग्या मुसलमान कट्टड़पंथियों ने पिछले साल अगस्त में दर्जनों हिन्दू नागरिकों की हत्या कर दी थी। मानवीय अधिकारों के लिए काम करने वाले समूह का कहना है कि आरसा नाम के संगठन ने एक या संभावत दो नस्लकुशियों में 99 हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि आरसा ने इस तरह के किसी हमले को अंजाम देने से इंकार किया। यह हत्याएं उस वक्त हुई, जब म्यांमार की सेना के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत हुई। म्यांमार की सेना पर भी ज़ुल्म ढाहने का दोष है। म्यांमार में पिछले साल अगस्त के बाद सात लाख रोहिंग्या और अन्य को हिंसा के कारण पलायन करना पड़ा। इस संघर्ष में म्यांमार की बड़ी संख्या बोधियों और कम संख्या हिन्दू आबादी भी बेघर हुई।