पैट्रोल, डीज़ल के दामों में रिकार्ड-तोड़ वृद्धि, लोगों में हाहाकार


जालन्धर, 23 मई ( शिव शर्मा) :  कर्नाटक चुनावों के समाप्त होने के बाद राज्य में लोगों को इस समय सबसे महंगा पैट्रोल, डीज़ल मिलना शुरू हुआ है। 14 मई के बाद पैट्रोल, डीज़ल के भाव में लगातार वृद्धि हो रही है जिस कारण पैट्रोल, डीज़ल का प्रयोग करने वाले हर वर्ग में हाहाकार मच गई है। केन्द्र द्वारा एक्साईज़ ड्यूटी घटाने का आश्वासन देने के बाद भी पंजाब में वीरवार को पैट्रोल 82.74 व डीज़ल 68.46 रुपए प्रति लीटर बिकने जा रहा है। गत वर्ष जुलाई के माह में रोज़ाना पैट्रोल, डीज़ल के भाव लागू करने की योजना लागू हुई है, उसके बाद तो लोगों का कचूमर ही रोज़ाना महंगे हो रहे पैट्रोल व डीज़ल ने तोड़ दिया है। जुलाई में यह योजना लागू होने के बाद पैट्रोल का भाव 67.94 रुपए लीटर, डीज़ल 53.60 रुपए प्रति लीटर था, जबकि इस गत वर्ष से अब तक रोज़ाना भाव लागू होने की योजना के बाद पैट्रोल 15 रुपए व डीज़ल लगभग 14 रुपए महंगा हो गया है।  पैट्रोल पम्प मालिकों का कहना है कि जब पैट्रोल व डीज़ल के रोज़ाना भाव लागू करने की योजना  लागू हुई है, उसके बाद तो लोगों में तो हाहाकार मचा हुआ है बल्कि पैट्रोल पम्प मालिकों की बिक्री कम हुई है। पैट्रोल पर पंजाब में सबसे ज्यादा वैट की दर 36.14 व डीज़ल पर वैट की दर इस समय 17.40 फीसदी है जिस कारण राज्य सरकार के मालिए में वृद्धि हो रही है बल्कि दूसरी ओर पैट्रोल पम्पों पर पैट्रोल, डीज़ल की बिक्री कम हुई है। पंजाब पैट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन के प्रवक्ता मौंटी सहगल का कहना था कि इस समय पैट्रोल पम्प मालिकों की 2000 रुपए की बिक्री पिछले  सात लीटर तेल घट गई है इसका एक कारण है कि लोगों की आमदन घटी है। पैट्रोल, डीज़ल के रोज़ाना भाव जिस तेज़ी के साथ बढ़ रहे हैं व यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि जून में लोगों को 100 रुपए प्रति लीटर ही पैट्रोल डालना पड़ा करेगा।