हिमाचल में अचानक मरे कई चमगादड़, निपाह वायरस का खौफ

शिमला, 24 मई - केरल में निपाह वायरस से अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 पीड़ितों का इलाज जारी है। सरकार ने केरल के अलावा पांच अन्य राज्यों में भी निपाह को लेकर सावधानी बरतने के लिए एडवाइजरी और अलर्ट जारी किए हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर, गोवा, राजस्थान, गुजरात और तेलंगाना शामिल हैं। उधर, हिमाचल के नाहन में ही ऐसा ही एक मामला सामने आया है यहां बर्मापापड़ी सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रांगण में एक पेड़ में वर्षों से चमगादड़ रह रहे हैं, लेकिन बुधवार को अचानक ही दर्जनों चमगादड़ मरे हुए पाए गए। मरे चमगादड़ों को देखते ही लोगों में सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंच मरे चमगादड़ों के सैंपल लेकर जांच के लिए पूना और जालंधर प्रयोगशालाओं में भेज दिए हैं। इनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा।