नगर कौंसिल द्वारा लगाए कूड़े के डंप को लगी आग, शहर धुंए की चपेट में 

दसूहा, 24 मई - (संदीप उत्तम) - दसूहा जालंधर राष्ट्रीय मार्ग पर पड़ते लंगरपुर चोअ में नगर कौंसिल द्वारा बड़े स्तर पर लगाये गये कूड़ा-कर्कट के डंप को पिछले दो दिन से लगी आग के जहरीले धुंए से इलाके के लोग बीमारियों के चपेट में हैं। बीते दिन तथा रातभर फायर ब्रिगेड की दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। बात करें दसूहा के लंगरपुर चोअ की जहां दसूहा नगर कौंसिल द्वारा शहर के कूड़े-कर्कट को पिछले काफी समय से फेंका जा रहा है। यहां पर दो दिनों से लगी आग पर काबू पाने के लिए आर्मी फायर ब्रिगेड ऊंची बस्सी,फायर ब्रिगेड नगर कौंसिल दसूहा तथा फायर ब्रिगेड होशियरपुर की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां लगी हुई हैं। उल्लेखनीय है कि कूड़ा-कर्कट के समीप गुजर्रों का डेरा है तथा इसी चोअ के किनारे झोपड़ पट्टी के दर्जनों परिवार रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो तीन दिनों से लगी इस कूड़े की आग से जहरीले धुंए से सांस लेना भी दुर्भर हुआ पड़ा है। इस सबंध में नगर कौंसिल दसूहा के प्रधान डॉ हरसिमरत सिंह साही ने कहा कि लंगरपुर चोअ में नगर कौंसिल दसूहा द्वारा फैंके जा रहे कूड़े-कर्कट में लगी आग को बुझाने के प्रयत्न जारी हैं। इस पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।