जुसेपे कोनते बने इटली के नये प्रधानमंत्री 

विरोना, 24 मई - (इन्द्रजीत सिंह लुगाना) - इटली में नई सरकार और नये प्रधानमंत्री के चयन को लेकर चल रही राजनीतिक खींचतान को आख़िरकार किनारा मिल ही गया क्योंकि आज शाम राष्ट्रपति सेरजीयो मेतारेला ने राजनीतिक पार्टियों की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए आगे लाये गये जुसेपे कोनते को शपथ दिला दी है। इटली के राष्ट्रपति सेरजीयो मेतारेला ने रोम में एक नई लोकपाल सरकार का गठबंधन किया जिसका नेतृत्व जुसेपे कोनते करेंगे।यह गठबंधन यूरोप के सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक है जिससे बेमिसाल विकास की उम्मीद है। बेशक जुसेपे कोनते की पढ़ाई को लेकर काफ़ी विवाद हो रहा था, परन्तु इसके बावजूद इटली की नई सरकार बनाने के लिए अधिकार देने का फ़ैसला इटली के राष्ट्रपति ने कर ही दिया। कोनते को नई सरकार के मंत्रिमंडल बनाने का अधिकार मिल गया है और वह जल्द अपने मंत्रिमंडल का ऐलान भी करेंगे। शपथ लेने के बाद जुसेपे कोनते ने इटली देश संबंधी अपने पहले बयान में कहा कि वह इटली की यूरोपियन और अंतरराष्ट्रीय स्थिति जानने के लिए पूरी तरह संजीदा हैं इटालियन लोगों की एक बचाव पक्ष के वकील की तरह देख-रेख करेंगे। प्रधानमंत्री जुसेपे कोनते ने राष्ट्रपति सेरजीयो मेतारेला के साथ करीब दो घंटे विस्तारपूर्वक वार्तालाप की।