डीएमके का तूतीकोरिन हिंसा पर प्रदर्शन 

चेन्नई, 24 मई - डीएमके के कार्यकारी प्रधान एम.के. स्टालिन और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने तामिलनाडु सचिवालय के बाहर तूतीकोरिन हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। पिछले एक महीने से तूतीकोरिन में लोग वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। बीते मंगलवार को इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया। पुलिस की तरफ से प्रदरशनकारियों पर चलाईं गोलियों में अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 से अधिक घायल हुए हैं। इस हिंसा के बाद स्टालिन ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफ़ा दें।