गुरुद्वारा गोबिंदघाट से पैदल यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना

श्री हेमकुंट साहिब, 24 मई (सुरेन्द्रपाल सिंह वरपाल) : गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा के लिए आज पहला जत्था गुरुद्वारा गोबिंद घाट से पांच प्यारों की अगुवाई में ‘बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ के जयकारों की गूंज और बैंड की मनमोहक धुनों में रवाना हुआ, जिस पर विशेष तौर पर शामिल हुए श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान स. जनक सिंह, उप-प्रधान स. नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा, एस.डी.एम. स. योगेन्द्र सिंह और मैनेजर स. सेवा सिंह ने जत्थे के समूह सदस्यों को परम्परा के अनुसार सिरोपे देकर अगले चरण गुरुद्वारा गोबिंदधाम के लिए रवाना किया। इससे पूर्व गुरुद्वारा गोबिंदघाट में श्री अखण्ड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए और सजाए गए धार्मिक समारोह दौरान हज़ूरी रागी भाई गुरदीप सिंह और भाई सोहन सिंह के जत्थे द्वारा इलाही बाणी के मधुर कीर्तन की छहबर लगाई गई। उपरान्त प्रमुख ग्रंथी गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब भाई मिलाप सिंह द्वारा अगले चरण की रवानगी के लिए अरदास की गई। इस अवसर पर प्रधान स. जनक सिंह ने संगत का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा देश-विदेश की संगत के सहयोग से श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा आरम्भ हो रही है, जो निरन्तर 10 अक्तूबर तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि 25 मई को श्री हेमकुंट साहिब के कपाट संगत के लिए खोले जाएंगे, जिसमें मर्यादा के अनुसार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया जाएगा। उपरान्त श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ होगा और समाप्ति के बाद पहली अरदास की जाएगी। उन्होंने संगत से अपील की कि यात्रा के लिए दो पहिया वाहनों पर आने से परहेज़ किया जाए, केवल सुरक्षित और परमिट वाली गाड़ियां ही यात्री लेकर आएंगी, जबकि खुले ट्रक, टैंकर और जीपों से परहेज़ किया जाए ताकि कोई अनहोनी घटना न हो। इस अवसर पर मैनेजर स. सेवा सिंह ने स्टेज सचिव की भूमिका निभाते हुए संगत को यात्रा के आगामी चरण के लिए शुभकामनाएं दीं। वर्णनीय है कि गुरुद्वारा गोबिंदघाट से रवाना हुआ जत्था सतनाम-वाहेगुरु का जाप करता हुआ नगर कीर्तन के रूप में सायं तक 13 किलोमीटर का सफर तय करके गुरुद्वारा गोबिंदधाम पहुंचेगा, जहां रात को विश्राम करने के उपरान्त अगले दिन श्री हेमकुंट साहिब में पहली अरदास में शामिल होगा। यात्रा के लिए खच्चर और हैलीकाप्टर सेवा हुई आरम्भ : श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा के लिए गुरुद्वारा गोबिंदघाट से खच्चर, डांडी-कांडी और हैलीकाप्टर की सेवा शुरू हो चुकी है। सरकार द्वारा गोबिंदघाट से लेकर 4 किलोमीटर तक सड़क बनाई गई है, जहां तक टैक्सियों की सुविधा है और उससे आगे खच्चर से डांडी-कांडी। स. सेवा ने बताया कि हैलीकाप्टर के लिए सरकार द्वारा गोबिंदधाम तक प्रति व्यक्ति 3200 रुपए और खच्चर के लिए 1500 रुपए रेट तय किया गया है।