मोहाली में शारीरीक शोषण के शिकार बच्चें के लिए राज्य का प्रथम चाईल्ड फ्रेंडली रूम स्थापित

एस. ए. एस. नगर, 24 मई (के. एस. राणा): सिविल, ज्यूडीशियल तथा पुलिस प्रशासन एसएएस नगर द्वारा पहलकदमी करते हुए ज़िला प्रबंधकीय परिसर की द्वितीय मंज़िल के कमरा नंबर 365 में ज़िले में शारीरीक शोषण के शिकार बच्चों की शिकायत दर्ज करने और उनको हर तरह की सहायता प्रदान करने के लिए पंजाब में प्रथम चाईल्ड फ्रेंडली रूम की स्थापना की गई है, जिसको डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा और ज़िला व सैशन जज अर्चना पुरी ने लोकार्पण किया। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब ज़िले में शारीरीक शोषण के शिकार होने वाले बच्चों को अपनी शिकायत थाने जाकर नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि वे अपनी शिकायत स्थापित किए चाईल्ड फ्रेंडली रूम में ही दर्ज करवा सकेंगे और बच्चों से शारीरीक शोषण संबंधी पूछताछ के लिए भी इस रूम में सरल माहौल तैयार किया गया है और प्रभावित बच्चों के केस की लिखा-पढ़ी भी यहीं पूरी की जाएगी तथा इस रूम में शारीरीक शोषण के शिकार बच्चों को घर जैसा माहौल दिया गया है ताकि वे अपनी सारी बात बिना किसी डर के बता सकें। उन्होंने बताया कि इस चाईल्ड फ्रेंडली रूम में पुलिस अधिकारी या कर्मचारी पूछताछ भी सिविल वर्दी में ही करेंगे तथा पीड़ित बच्चों से एक बार ही पूछताछ की जाएगी, जिसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि चाईल्ड फ्रेंडली रूम स्थापित होने के साथ आरोपियों को जल्द सज़ा मिलेगी और शारीरीक शोषण के शिकार बच्चों को जल्द इन्सफ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ज़िले में इन एक्टों को सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि ज़िले में कोई भी बच्चा शारीरीक शोषण का शिकार न हो। उन्होंने लोगों को अपील की कि यदि कहीं कोई शारीरीक शोषण सबंधी घटना घटित होती है तो वे टोल फ्री नंबर 1098 और ज़िला बार सुरक्षा अधिकारी के मोबाइल नंबर 8427998327 और ई-मेल dcpomohali@gmail.com पर भी जानकारी दे सकते हैं। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर चरनदेव सिंह मान, सिविल सर्जन डा. रीटा भारद्वाज, एसपी (सिटी) जगजीत सिंह जल्ला, सहायक कमिश्नर (जनरल) जसबीर सिंह, सहायक कमिश्नर (शिकायतें) डा. पालिका अरोड़ा, ज़िला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अमृत बाला, ज़िला बाल सुरक्षा अधिकारी नवप्रीत कौर, ज़िला शिक्षा अधिकारी शरनजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।