चंगर में लिफ्ट ईरीगेशन के तहत 46 करोड़ की योजना को मंजूरी

श्री आनंदपुर साहिब, 24 मई (मधु सूदन, दिनेश नड्डा) : पंजाब सरकार की तरफ से श्री आनंदपुर साहिब हलके की चंगर के इलाके की पीने वाले पानी और सिंचाई के पानी की समस्या के हल के लिए लिफ्ट इरीगेशन स्कीम द्वारा 46 करोड़ रुपए की योजनाओं को प्रवानगी मिल गई है। पंजाब सरकार ने इस इलाके के लोगों की दशकों पुरानी मांग को सच्च कर दिखाया है। इसका श्रेय पंजाब विधान सभा के स्पीकर और स्थानीय विधायक राणा के.पी. सिंह के सिर है जिन्होंने चुनावों के दौरान किये अपने वायदे को पूरा कर दिया है। चंगर का इलाका जो कि दशकों से सिंचाई और पीने वाले पानी की समस्या के साथ जूझ रहा है। उस इलाके के लोगों के लिए लिफ्ट इरीगेशन स्कीम वरदान सिद्ध होगी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस क्षेत्र के दौरे दौरान इस इलाके के लोगों के साथ जो वादा किया था। उसको बहुत जल्दी पूरा कर दिया है। पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह की तरफ से प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग पंजाब जसपाल सिंह को साथ ले कर चंगर इलाके के गांवों का दौरा किया गया है। उन्होंने चंगर इलाके के लोगों के साथ सिंचाई के लिए लिफ्ट इरीगेशन के द्वारा पानी देने का वादा किया था। जिस को पूरा करने के लिए प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग को चंगर इलाके का मौका दिखाया है। चंगर इलाके की ज़मीन के पानी का स्तर बहुत कम है। यहां कृषि के लिए सिंचाई वाले पानी की काफी कमी है। जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग कृषि के लिए वर्षा के पानी पर निर्भर रहते हैं। इस इलाके में यदि बारिश पड़ जाये तो खाने लायक फसल हो जाती है। इस इलाके के लोगों के पास कमाई के साधन भी बहुत सीमित हैं। चंगर के क्षेत्र के किसानों की दशकों पुरानी सिंचाई और पीने वाले पानी की समस्या को हल करने के लिए पंजाब सरकार ने बजट में 46 करोड़ रुपए रखे हैं जिस में से 9 करोड़ रुपए शुरूआती दौर में खर्चने की तजवीज़ है और सूबे की आर्थिक हालत अनुसार यह राशि बढ़ा कर 25 करोड़ भी की जा सकती है। जिससे इस इलाके की गत लम्बे समय से लटकती आ रही मांग पूरी हो जायेगी। इस दौरान हरबंस लाल मैहंदली पूर्व सरपंच, रजिन्दर सिंह पूर्व ब्लाक प्रधान दबूड़, सुच्चा सिंह सरपंच समलाह, चैन सिंह राणा गांव चिकना पूर्व ब्लाक समिति मैंबर तथा चौधरी पहु लाल पूर्व सरपंच लखेड़ ने बताया कि इस इलाके के दर्जनों गांवों में सिंचाई और पीने वाले पानी की दशकों पुरानी समस्या अब स्पीकर राणा के.पी. सिंह की तरफ से लिफ्ट इरीगेशन स्कीम के इस इलाके में आने से समाप्त होने की आशा बढ़ गई है।