आत्म-विश्वास के बल पर आगे बढ़ीअदिति राव हैदरी

अदिति ने मलयालम फिल्म ‘प्रजापति’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिर बॉलीवुड में अदिति की पहली फिल्म थी ‘दिल्ली-6’ जोकि ठीक-ठाक ही थी। न ज्यादा ऊपरी ग्राफ पर न ही निचले ग्राफ पर। लगभग डेढ़ दर्जन फिल्मों में काम करके भी वो मुकाम अदिति हासिल न कर सकी, जिसकी वह हकदार है। अपने आत्म-विश्वास के बल पर वह आगे आईं। इसी के साथ वह जया बच्चन की भी शुक्रगुज़ार है कि उनका नाम जया ने फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए संजय लीला भंसाली को दिया। उन्होंने अलाऊद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणबीर सिंह की पत्नी की भूमिका अदा की थी। अदिति का कहना है कि मरते दम तक वह जया जी की शुक्रगुज़ार रहेंगी। इसके अलावा ‘भूमि’ में भी वह दिखाई दी थी जिसमें उनके काम की सराहना भी हुई थी। अदिति  अपनी नई फिल्म ‘परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण’ में लोक नृत्य करती दिखाई देंगी। उनका नृत्य कहानी का एक हिस्सा है।