पैट्रोल व डीज़ल के दाम में लगातार 11वें दिन भी बढ़ौतरी

नई दिल्ली 24 मई (वार्ता) :  पैट्रोल तथा डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 11वें दिन भी जारी रहा। मुंबई में आज पैट्रोल के दाम 30 पैसे और बढ़कर 85 रुपए प्रति लीटर से ऊपर निकल गए। डीजल की कीमत 19 पैसे की वृद्धि से 73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। लगातार बढ़ौतरी से देशभर में केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस व अन्य दलों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। कर्नाटक विधानसभा के लिए 12 मई को मतदान संपन्न हो जाने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 14 मई से दैनिक संशोधन फिर शुरू किया। इससे पहले 19 दिन तक दोनों ही ईंधन के दामों में कोई फेरबदल नहीं किया गया था। पिछले ग्यारह दिन के दौरान दिल्ली में डीज़ल 2.60 रुपए प्रति लीटर बढ़कर 68.53 रुपए हो गया है। पेट्रोल 2.84 रुपए महंगा होकर 77.47 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।  वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधनों की कीमत पूरे देश में सर्वाधिक है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 85.29 रुपए और डीज़ल की 72.96 रुपए पर पहुंच चुकी है। पैट्रोलियम पदार्थों की कीमत में हो रही बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है और चुनावी वर्ष में यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए चिंता का कारण बन सकता है। मोदी सरकार 26 मई को चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है और उसके लिए सबसे बड़ी चिंता की वजह पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार 26 मई 2014 को केन्द्र में बनी थी। कोलकाता में पैट्रोल और डीजल की प्रति लीटर कीमत क्रमश 71.08 रुपए और 80.12 रुपए पर पहुंच चुकी है। चेन्नई में यह क्रमश 72:35 रुपए और 80.42 रुपए प्रति लीटर है। वहीं नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि राज्य इस स्थिति में हैं कि वे पेट्रोल पर शुल्क घटा सकते हैं और उन्हें ऐसा करना चाहिए जबकि केंद्र को ईंधन की बढ़ीं कीमतों के असर से निपटने के लिए राजकोषीय उपाय करने चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 11वें दिन घरेलू दरों में वृद्धि की। दिल्ली में पेट्रोल 77.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.53 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।