ट्रम्प ने किम जोंग के साथ प्रस्तावित बैठक रद्द की

वाशिंगटन, 24 मई (भाषा): अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 जून को सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ प्रस्तावित अपनी बैठक आज रद्द कर दी और इस फैसले का कारण उत्तर कोरिया के ‘गुस्से’ एवं ‘शत्रुता’ को बताया। ट्रंप की घोषणा से कुछ घंटों पहले उत्तर कोरिया ने कथित रूप से अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ढहा दिया था। अप्रैल में ट्रम्प ने किम के बैठक के न्यौते को स्वीकार कर दुनिया को चौंका दिया था।  दोनों नेता पूर्व में एक दूसरे के लिए अपमानजनक भाषा इस्तेमाल कर चुके हैं और एक दूसरे को धमकियां दे चुके हैं।  उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त किया : पंग्गी-री (उत्तर कोरिया) : उत्तर कोरिया ने विदेशी पत्रकारों की उपस्थिति में आज अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त कर दिया। परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त करने के लिए एक के बाद एक कई विस्फोट किये गये। उत्तर कोरिया का पंग्गी-री परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने के निर्णय को किम द्वारा सम्मेलन से पहले एक सकारात्मक माहौल बनाने के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। विदेशी मीडिया मुख्य रूप से टेलीविजन नेटवर्क को लाने से उत्तर कोरिया दुनिया को यह दिखाते हुए नज़र आया कि वह परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने जा रहा है। इस समूह में एसोसिएटेड प्रेस टेलीविजन के सदस्य भी शामिल थे। उत्तर कोरिया ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु हथियार निरीक्षकों को आमंत्रित नहीं किया था। परमाणु परीक्षण स्थल को नष्ट करने के लिए पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 11 बजे किया गया। उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी सुरंग ढ़हाई गई जिसका इस्तेमाल 2009 और पिछले वर्ष के बीच पांच परमाणु परीक्षण करने के लिए किया गया था। अधिकारियों के अनुसार दो अन्य विस्फोट अपराह्न लगभग दो बजकर 20  मिनट पर और शाम चार बजे किये गये जिसमें पश्चिम और दक्षिण सुरंगों को ढ़हाया गया।