शाहकोट उप-चुनाव अकाली दल ही जीतेगा: भूंदड़

जालन्धर, 24 मई (जसपाल सिंह) : शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता व सदस्य राज्यसभा बलविन्द्र सिंह भूंदड़ ने शाहकोट उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल की जीत का दावा करते हुए कहा है कि क्षेत्र के लोगों द्वारा अकाली दल के उम्मीदवार नायब सिंह कोहाड़ की चुनाव मुहिम को जिस तरह भारी समर्थन दिया जा रहा है, उससे साफ है कि यह चुनाव शिरोमणि अकाली दल 20 हज़ार से भी अधिक वोटों के अंतर से जीतेगा। आज यहां ‘अजीत भवन’ में एक विशेष मुलाकात दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों में कांग्रेस प्रति काफी गुस्सा व रोष है व उन्होंने कांग्रेस को सबक सिखाने का मन बना लिया है। इस अवसर पर उनके साथ नायब सिंह कोहाड़ के चुनाव मुहिम की कमान संभाल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया भी थे व उन्हाेंने भी दावा किया कि क्षेत्र में हवा का रुख अकाली दल के पक्ष में है व नायब सिंह कोहाड़ को हर वर्ग के लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन कोहाड़ परिवार की इलाके के लोगों के साथ  दिली सांझ व प्यार का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह तेज़ी के साथ विरोधी पार्टियों के सीनियर व सरगर्म शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो रहे हैं, वह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है। विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है चुनाव : भूंदड़ : बलविन्द्र सिंह भूंदड़ ने चुनाव मुद्दों बारे बात करते कहा कि अकाली दल द्वारा यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है व क्षेत्र के लोगों को इस बात का अच्छी तरह अहसास है कि क्षेत्र का जो भी विकास हुआ है, वह अकाली-भाजपा सरकार के समय ही हुआ है, जबकि कांग्रेस ने तो लोगों को केवल लारे ही लगाए हैं। भूंदड़ ने उप चुनाव में धक्केशाही की आशंका व्यक्त करते कहा कि क्षेत्र के लोगों का झुकाव अकाली दल प्रति देख कर कांग्रेस हलके में धक्केशाही कर सकती है, जिस बारे चुनाव आयोग को तुरन्त कदम उठाने की ज़रूरत है। कांग्रेस अपना रही है ओच्छे हथकंडे : मजीठिया : पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि शाहकोट उप चुनाव में कांग्रेस अपनी ज़मीन खिसकती देख कर ओच्छे हथकंडे अपना रही है व लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है परन्तु इन बातों का क्षेत्र के लोगों पर कोई असर नहीं होगा व नायब सिंह कोहाड़ रिकार्ड वोटों से जीत हासिल करेंगे।