भारत को अमेरिका के नज़दीकी सहयोगियों में एक होना चाहिए - माइक पोम्पियो

वाशिंगटन, 25 मई - अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने क़ानूनी घाड़ों को कहा कि ट्रंप प्रशासन जो भी दक्षिण और केंद्रीय एशिया में कर रहा है इसके लिए भारत को केंद्र में होना चाहिए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा की भारत को अमेरिका के नज़दीकी सहयोगियों में एक होना चाहिए। पोम्पियो ने कहा की अमेरिका जो भी केंद्रीय दक्षिण-पूर्वी एशिया में खास मुद्दों पर कर रहा है इसके कईं कारणों के चलते भारत को इस संबंधी केंद्रीय किरदार में होना चाहिए।