चमगादड़ों की मौत के बाद गांवों में अलर्ट जारी

ऊना, 25 मई - (हरपाल सिंह कोटला) - हिमाचल प्रदेश में नाहन के बाद ऊना के बंगाना उपमंडल के गांव कुखेड़ा के स्कूल में तीन चमगादड़ों की मौत के बाद इलाके में निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलर्ट जारी करने के साथ लोगों को एहतिहात के तौर पर ज़रूरी दवाएं और सावधानी प्रयोग करने की हिदायत भी दी है।