रोलां गैरों में 11वें खिताब के लिए नडाल पर निगाहें

पेरिस, 25 मई (वार्ता): विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल निश्चित ही क्ले कोर्ट के बादशाह हैं और रविवार से शुरू होने जा रहे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन में रिकार्ड 11वीं बार खिताब के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। नडाल का फ्रेंच ओपन में 79-2 का बेहतरीन जीत-हार का रिकार्ड रहा है और इस समय अच्छी फार्म में भी हैं। वह मोंटे कार्लाे और बार्सिलोना में खिताब तथा रिकार्ड 50 सेट लगातार जीतने के रिकार्ड के साथ रोलां गैरों में प्रवेश कर रहे हैं। नडाल ने आखिरी बार रोलां गैरों में वर्ष 2015 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच के हाथों क्वार्टरफाइनल में शिकस्त झेली थी। इस माह मैड्रिड ओपन में स्पेनिश खिलाड़ी को आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम के हाथों हार मिली थी लेकिन पांच सेटों के टेस्ट में नडाल ही असली विजेता माने जा रहे हैं। 24 साल के थिएम पिछले दो वर्षों में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने नडाल को क्ले कोर्ट पर हराया है लेकिन फ्रेंच ओपन में गत वर्ष सैमीफाइनल में थिएम को स्पेनिश खिलाड़ी से हार मिली थी। हालांकि वर्ष 1988 के उपविजेता हेनरी लेकोंते का मानना है कि नडाल को रोलां गैरों में हराना संभव है। उन्होंने कहा॑ थिएम ने मैड्रिड में नडाल को हराया है और फ्रेंच ओपन में भी कोई न कोई उन्हें हरा सकता है। यह मुश्किल होगा क्योंकि यहां पांच सेट का मैच होता है।’ फ्रेंच ओपन में इस बार जिन चेहरों से बड़े उलटफेर की उम्मीद की जा रही है उनमें थिएम के अलावा 21 साल के एलेक्सांद्र ज्वेरेव भी सबसे आगे हैं। क्ले कोर्ट से रोजर फेडरर की अनुपस्थिति में इन युवा खिलाड़यिं को नडाल का कड़ा विपक्षी माना जा रहा है। रोम फाइनल में ज्वेरेव को नडाल से हार मिली थी। इसके अलावा विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 से बाहर होने के बावजूद जोकोविच को भी नडाल के सामने कड़े प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा जा रहा है। 12 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन और पूर्व नंबर वन सर्बियाई खिलाड़ी को नडाल ने रोम सैमीफाइनल में 7-6 6-3 से हराया था।