जेम्स बांड की क्लासिक कार करोड़ों में होगी नीलाम

लंदन, 26 मई (मनप्रीत सिंह बद्धनीकलां) : जेम्स बांड की सीरीज़ की फिल्मों में फिल्माए स्टंट लोगों को आज भी याद हैं। जेम्स बांड की कार की सवारी भी हटकर होती थी। जेम्स बांड की 1985 में आई फिल्म ‘गोल्डन आई’ में प्रयोग की गई कार ऐस्टन मार्टिन डी.बी. 5 की नीलामी लंदन के बोनहस निलामी घर में होने जा रही है। माना जा रहा है कि यह बेशकीमती कार 14.65 करोड़ में बिक सकती है। जेम्स बांड की इस स्टाइलिश कार का इंजन भी 4200 सी.सी. का है। जो इसको जेम्स बांड की बाकी कारों से अलग बनाता है। माना जा रहा है कि जेम्स बांड की अब तक की नीलाम हुई कारों में से सबसे महंगी यह कार बिकेगी। लंदन के नीलामी घर बोनहस में जून में इसकी बोली लगाई जाएगी। जुलाई 1963 में लांच हुई इस कार इंजन शुरुआत में 4 हज़ार सी.सी. का रखा गया था। उसके बाद इसको अपग्रेड करके डी.बी. 5 सीरीज़ में 4200 सी.सी. में पेश किया गया। हॉलीवुड की इस मूवी को बनाने में डी.बी. 5 सीरीज़ की 3 कारों का प्रयोग किया गया। इस कार को क्लोजअप शाट्स के लिए और बाकी दो कारों को स्टंट के लिए प्रयोग किया गया।