लंदन टेस्ट : बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया

लंदन, 26 मई (एजैंसी) : पाकिस्तान ने अपने चार बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए बेहतरीन अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 8 विकेट पर 350 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को इस तरह पहली पारी में अब तक 166 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है जबकि उसके 2 विकेट शेष है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय मोहम्मद आमिर 36 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 19 और मोहम्माद अब्बास खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 50 रन से आगे खेलना शुरू किया। अजहर अली ने 136 गेंदों पर 6 चौकों के सहारे 50 रन बनाए और अपने करियर का 28वां अर्धशतक पूरा किया। असद शफीक ने भी अपने करियर का 20वां अर्धशतक बनाया। उन्होंने 100 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 59, बाबर आजम ने 120 गेंदों 10 चौकों की बदौलत 68 और शदाब खान ने 85 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 52 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा हेरिस सोहेल ने 39 और फहीम अशरफ ने 37 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स तीन-तीन, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड 1-1 विकेट हासिल कर चुके हैं। इससे पहले, मेजबान इंग्लैंड ने यहां लॉर्ड्स मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के चलते वह 184 के स्कोर तक ही पहुंच पाया। इंग्लैंड के लिए ओपनर और सबसे अनुभवी बल्लेबाज एलेस्टर कुक ने 148 गेंदों पर 14 चौकों के सहारे सर्वाधिक 70 रनों का योगदान का दिया। 33 साल के कुक का टेस्ट में यह 56वां अर्धशतक है। मेजबान टीम के चार बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। बेन स्टोक्स ने 38 और जॉनी बेयरस्टो ने 27 तथा जोस बटलर ने 14 रनों का योगदान दिया। कप्तान जो रूट 4 रन बनाकर चलते बने। पाकिस्तान के लिए अब्बास और हसन के अलावा मोहम्मद आमिर ने 41 रन पर एक विकेट और फहीम अशरफ ने 28 रन पर एक विकेट हासिल किया।