दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं राशिद खान : सचिन तेंदुलकर

नई दिल्ली, 26 मई (वार्ता) : आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को अपने हरफनमौला खेल की बदौलत फाइनल में पहुंचाने वाले अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बताकर उनका कद और बढ़ा दिया है। हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच दूसरे क्वालिफायर मैच में राशिद ने जब बल्ले से 10 रन पर चार छक्कों से सजी नाबाद 34 रन की अहम पारी खेली तो सभी दंग रह गये जबकि गेंदबाजी में भी हमेशा की तरह उन्होंने कमाल किया और तीन विकेट निकाले जबकि दो अहम कैच भी लपके और टीम को लगभग अकेले दम पर फाइनल में ले गये। राशिद ने इस प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का दिल तो जीता ही उनके देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की। इस बीच दुनिया के महान बल्लेबाज़ सचिन ने भी मान लिया है कि राशिद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। सचिन ने कहा ‘मुझे हमेशा लगता था कि 19 साल का यह स्पिनर राशिद खान बहुत अच्छा है लेकिन अब मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि वह ट््वंटी 20 प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं।’   पूर्व बल्लेबाज़ ने साथ ही कहा कि राशिद अपनी गेंदबाज़ी से किसी भी टीम का आत्मविश्वास तोड़ सकते हैं लेकिन उनके पास बल्लेबाज़ी की भी प्रतिभा है। उन्होंने ट््वीट किया’ देखिये, इसके पास बल्लेबाज़ी की भी प्रतिभा है, कमाल का खिलाड़ी है। हैदराबाद की टीम अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल-2018 के खिताब के लिये फाइनल मैच में उतरेगी।