सफल रहा कैप्टन का लाडी के पक्ष में रोड शो

जालन्धर, 26 मई (मेजर सिंह) : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी के हक में क्षेत्र में किया रोड शो सफल रहा। मुख्यमंत्री रोड शो के लिए बनाई एक विशेष मोटर गाड़ी में सवार होकर करीब साढ़े 4 घंटे क्षेत्र के कस्बों के गांवों में से गुजरे। दर्जन के करीब कई जगहों पर लोगों ने उनके ऊपर फूलों की वर्षा की व कांग्रेस उम्मीदवार के हक में नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया। विशेष मोटर गाड़ी में कैप्टन के साथ उप-चुनाव के इंचार्ज व सीनियर कांग्रेस नेता राणा गुरजीत सिंह, प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़, मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. लाल सिंह, पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज श्रीमती आशा कुमारी, कैबिनेट मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू, विधायक राज कुमार वेरका व नवतेज सिंह चीमा सवार थे, जबकि उम्मीदवार स. हरदेव सिंह लाडी व लोकसभा मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू गाड़ी के कैबिन में सवार थे। रोड शो सुबह 10 बजे के करीब कस्बा लोहिया से आरंभ हुआ। यहां भारी संख्या में पार्टी वर्करों के नेताओं ने उनका स्वागत किया। कारों के बड़े काफिले के साथ मुख्यमंत्री ने मोटरगाड़ी की छत के ऊपर से ही हाथ हिलाकर लोगों का स्वागत को कबूल किया। बाजारों में खड़े लोगों व दुकानों ने हाथ जोड़कर व फूल फेंककर उनका स्वागत किया। लोहिया से चलकर अरूबेवाल दाना मंडी, मलसियां, शाहकोट के आगे मेहतपुर तक आकर रोड शो समाप्त हुआ। कैप्टन के रोड में कांग्रेस नेताओं व वर्करों की सैकड़ों गाड़ियां शामिल थी। मोटर गाड़ी में इस पत्रकार के साथ बातचीत करते हुए कैबिनेट अमरेन्द्र सिंह ने दावा किया कि शाहकोट हलके में कांग्रेस के उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी बड़े अंतर के साथ जीतेंगे।  उन्होंने कहा कि हलके के लोगों को मिल रहा समर्थन बता रहा है कि अकालियों के धक्के व पर्चियां से तंग-परेशान लोग  अब घरों से निकल चुके है। उन्होंने कहा कि हलके में हमदर्दी की कोई बात नहीं, लोग विकास चाहते है। पिछले 20 वर्ष में इस हलके में कोई विकास नहीं हुआ। हमारी सरकार ने एक वर्ष में कई विकास कार्य शुरू करवाए हैं व लोग अगर कांग्रेस का साथ देंगे तो इन विकास कार्यों को और आगे बढ़ाया जाएगा। कांग्रेस सरकार द्वारा किए वायदों से पीछे हटने को विरोधियों का प्रचार करार देते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि बादल सरकार पंजाब के खजाने पूरी तरह उजाड़ कर गए हैं।  इस कारण एक वर्ष में जहां हमने राज्य की वित्तीय हालत को सुधारने के यत्न किए है वहां किसानों और मजदूरों के कर्जे माफ किए हैं व लोक भलाई की स्कीमों में भी बढ़ावा किया है। उन्होंने राणा गुरजीत सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि शाहकोट में कांग्रेस पूरी शान के साथ जीतकर विधानसभा में दो तिहाई बहुमत हासिल करेगी। मोटर गाड़ी में ही किया कैप्टन ने दोपहर का भोजन कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने रोड शो में विघ्न डालने की बजाय शाहकोट में सड़क किनारे मोटर गाड़ी रोक वहां ही दोपहर का भोजन किया। उनके साथ सवार अन्य सारे कांग्रेसी नेताओं ने भी दोपहर का खाना वहां ही खाया। राजस्थान से मजदूरी करने आए लोगों की सुनी बात रूपेवाल गांव में रोड शो दौरान हाथ जोड़कर फरियाद कर रहे राजस्थानी मजदूरों को मुख्यमंत्री ने मोटरगाड़ी में बुलाकर उनकी बात सुनी। उन्होंने बताया कि वह राजस्थान के भरतपुर ज़िले से खरबूजों के खेतों में काम करने के लिए आए हैं, पर खरबूजों की खेती बिगड़े मौसम के साथ खराब हो गई है। मुख्यमंत्री ने उनको भरोसा दिया कि अधिकारी उनके साथ सम्पर्क करेंगे।