पीएम मोदी ने किया ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 

नई दिल्ली, 27 मई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 11,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग ‘ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे’ का उद्घाटन किया है। इस दौरान सड़क परिवहन, राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाणा सीएम मनोहरलाल खट्टर भी मौजूद रहे। यह एक्सप्रेस-वे 135 किलोमीटर लंबा है। साथ ही साथ यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे है, जो सौर बिजली से सड़कें रोशनी फैलाएगा।