‘भावेश जोशी’ सफल हुई तो अलग तरह की फिल्में करूंगा : हर्षवर्धन

 मुंबई , 27 मई (भाषा) अभिनेता हर्षवर्धन कपूर को अपनी आनेवाली फिल्म ‘ भावेश जोशी ’ से काफी उम्मीदें हैं और उनका कहना है कि अगर यह फिल्म व्यवसायिक रूप से सफल होती है तो इससे इस प्रकार की दिलचस्प कहानियां लोगों तक पहुंचाने का उत्साह बढ़ेगा। अभिनेता की पहली फिल्म ‘ मिर्जिया ’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई।  उन्होंने कहा, फिल्म उद्योग में आज के समय में जो सबसे मुश्किल चीज है, वह है फिल्मों के लिए पैसे जुटाना, इसके बाद फिल्म बनाना और उसे पूरा करना। और यह पूरी चीज ‘भावेश जोशी’ के साथ पूरी की गई है। अब इसे लोगों पर छोड़ दिया गया है कि वह इस फिल्म के बारे में बातें करें।’ इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। अभिनेता हर्षवर्धन कपूर का कहना है कि उन्हें मोटवानी से काफी कुछ सीखने को मिला।  अभिनेता ने बताया कि यह फिल्म युवा दोस्तों के बारे में है जो सही चीजें करना चाहते हैं और गलत चीजों को चुनौती देना चाहते हैं। इसमें दिखाया गया है कि परिस्थितियां कैसे एक आम इंसान को सुपरहीरो बना देती है।