रियाल मैड्रिड की चैंपियंस लीग में खिताबी हैट्रिक

कीव, 27 मई (वार्ता) : गेरेथ बेल के दो शानदार गोलों की मदद से रियाल मैड्रिड ने लिवरपूल को यूएफा चैम्पियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार रात 3-1 से हराकर  चैम्पियंस लीग में खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली। चैंपियंस लीग के इतिहास में रियाल का यह 13वां खिताब है। रियाल मैड्रिड ने इससे पहले 2016 में एटलेटिको मैड्रिड और 2017 में यूवेंट््स को हराकर फाइनल जीता था। इस बार उसने लिवरपूल को हराया। रियाल मेड्रिड और लिवरपूल के टीमें 37 साल बाद फाइनल में आमने-सामने थी। पिछली बार 1981 में दोनों के बीच फाइनल हुआ था जिसमें लिवरपूल 1-0 से जीती थी। स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड के कोच ज़िनेदिन ज़दिन का 61वें मिनट में इस्को की जगह गैरेथ बेल को मैदान पर उतारने का फैसला जैकपॉट साबित हुआ। इस करिश्माई फॉरवर्ड ने मैदान में आने के तीन मिनट बाद ही बॉक्स के अंदर से शानदार बाइसाइकिल किक से गोल करते हुए रियाल को 2-1 की बढ़त दिला दी।  इसके बाद रियाल ने मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और लिवरपूल को बराबरी पर आने का कोई मौका नहीं दिया। बेल ने 83वें मिनट में 30 गज की दूरी से ज़ोरदार गोल दागते हुए अपनी टीम को 3-1 से आगे कर खिताब पर उसका कब्ज़ा सुनिश्चित कर दिया।