पानी की रक्षा के लिए जान तक कुर्बान कर देंगे : सुखपाल खैहरा

बाबा बकाला साहिब, 27 मई (दलजीत कौर राजन): विधानसभा में विपक्ष दल के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने आज जहां गुरुद्वारा नौवी पातशाही बाबा बकाला में नतमस्तक होकर पंजाब के पानिओं को बचाने के लिए अरदास की। उन्होंने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा के बार-बार मुझे शिकायतें मिलने पर आज में जहां राणा मिल में आया हूं लोगों ने मुझे बताया है के जहां मिल से निकले वाला केमिकल वाला पानी ड्रेन शोडा जा रहा और मिल की चिमनिओं से निकलने धुएं से पर्यायवरण प्रदूषित हो रहा है जिससे पीलिया, कैंसर और सांस की बीमारियां मिल नजदीक रह रहे लोगों फैल चुकी है। आज सुखपाल सिंह खैहरा वहां मौका देखना जा रहा था लेकिन पंजाब पुलिस ने उनको रोक दिया। इसके बाद उन्होंने बाबा बकाला से लिंक सड़क के जरिये गांवों वडाला, दूद के जरिये मिल के पास गंदे पानी वाली ड्रेन पर पहुंच में सफल हुए लेकिन उनको पुलिस ने वहां भी रोक दिया। सुखपाल सिंह खैहरा ने वही से एक बोतल में पानी का सैंपल लेते हुए कहा कि वे यह पानी अब विधानसभा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राणा गुरजीत सिंह को देंगे अगर यह पानी की बोतल में से वो इक घूंट पानी भी पी जाएं तो वे सियासत छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि यह मेरा निज्जी मामला नहीं, वे हमेशा जनता की आवाज बने है। दूसरी तरफ  राणा शुगर मिल के बाहर कर्मचारियों का हजूम लाठिओं पकड़ कर इंतजार में था लेकिन पुलिस की सूजबूझ से तनावपूर्ण स्थिति पर काबू पर लिया गया। बाबा बकाला साहिब में खैहरा के साथ सरपंच परमिंदरजीत सिंह, आप के हल्का इंचार्ज दलबीर सिंह टोंग, हरभजन सिंह इटीओ लोक इन्साफ  पार्टी के चरणजीत सिंह भिंडर, गुरदेव सिंह ठाठीआं, गुरमीत सिंह पनेसर पूर्व सरपंच, गुरमेज सिंह, कश्मीर सिंह बुटर, जसविंदर सिंह संधू, रविंदर सिंह कंग, रेशम सिंह बाबा बकाला साहिब,  सूबेदार हरजीत सिंह, बाबा साजन सिंह डोलो नंगल भी उपस्थित थे।  
क्या कहना है मिल के डायरैक्टर का : राणा शुगर मिल के डायरैक्टर राणा वीर प्रताप सिंह ने कहा कि सुखपाल खैहरा घटिया सियासत कर रहा है वो हमारी निजी जिंदगी में दखल अंदाजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल्दी हम भी खैहरा परिवार का सच मीडिया के सामने लाएंगे।