कॉटन यार्न में मजबूती का रुख

नई दिल्ली, 27 मई (एजेसी): रूई में तेजी का रुख होने तथा बुनकरों की मांग निकलने से गत सप्ताह के दौरान कोर्स काउंट व हौजरी यार्न की कीमतों में स्थिरता रही। जबकि उठाव न होने से कॉटन वेस्ट की कीमतों में दो रुपए की गिरावट रही। उत्तर भारत की मंडियों में रूई की कीमतों में तेजी का रूख होने के कारण मिलों द्वारा ऊंचे भाव बोले जाने तथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान व लोकल के बुनकरों की पूछपरख निकलने से चार कोन के भाव 290/315 रुपए, 6 कोन के भाव 320/335 रुपए तथा 10 कोन के भाव 520/560 रुपए प्रति बंडल बोले गये। सीमित बिकवाली के कारण 2/4 कोन के भाव 330/360 रुपए, 2/6 कोन के भाव 355/365 रुपए, 2/10 कोन के भाव 600/630 रुपए प्रति बंडल हो गये। हौजरी निर्माताओं की मांग निकलने से 20 नम्बर के भाव 185/190 रुपए, 30 कोन के भाव 195/200 रुपए तथा 40 नम्बर के भाव 210/215 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रहे। मिर्जापुर, भदौही, सीतापुर तथा जम्मू के दरी गलीचा के निर्माताओं की मांग कमजोर होने से वेस्ट कॉटन यार्न दो नम्बर के भाव 215/250 रुपए प्रति बंडल पर मजबूत रहे। सप्लाई कमजोर होने से जे-34 रूई के भाव 50 रुपए बढ़कर 4350/4450 रुपए प्रति मन हो गये। दूसरी ओर ओपन एंड मिलों की मांग घटने से कॉटन वेस्ट दो रुपए मुलायम होकर फ्लैट स्वीपिंग 68/70 रुपए तथा कोम्बर के भाव 81/82 रुपए प्रति किलो रह गये।